कांठः ट्रैक्टर पर आवागमन रोक तुगलकी फरमान- वीर सिंह
विधान केसरी समाचार
कांठ। भारतीय किसान यूनियन असली ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉलियों में सवारी बैठाकर ले जाने के आदेश को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग की है।
गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन असली के जिला अध्यक्ष वीर सिंह विश्नोई के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तहसील पहुंचकर एसडीएम जगमोहन गुप्ता के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन से अवगत कराया कि प्रदेश सरकार द्वारा ट्रैक्टर ट्राली में सवारी बैठाकर ले जाने पर जो रोक लगाने का तुगलकी फरमान जारी किया है। इससे प्रदेश भर के किसानों में रोष व्याप्त है। अगर प्रदेश सरकार ने इस आदेश को तत्काल प्रभाव से वापस नहीं लिया तो क्षेत्र का किसान आंदोलन को मजबूर होगा।
इसके उपरांत भाकियू असली के कार्यकर्ताओं ने अक्टूबर को नगर पंचायत अगवानपुर में होने वाली महासभा को सफल बनाने के लिए किसानों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। इस अवसर पर, जिला अध्यक्ष वीर सिंह विश्नोई, जिला प्रभारी नीरज चैधरी, तहसील अध्यक्ष कांठ दर्शन सिंह, युवा जिलाध्यक्ष सतीश विश्नोई, भविष्य विश्नोई, मुनिराज सिंह, अरविंद कुमार उर्फ जानी, रजत कुमार, रामपाल सिंह, तीरथ सिंह, फुरकान मोबीन, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।