गोला गोकर्णनाथ खीरीः अमन गिरि ने किया धुआंधार दौरा ,जनता से मांगा सहयोग
विधान केसरी समाचार
गोला गोकर्णनाथ खीरी। विकासखंड बिजुआ के मालपुर, पड़रिया तुला, मतईपुरवा, जहानपुर, फुटहा, बसतौली, बेल्हा सिकटिहा, दाउदपुर, में स्वर्गीय अरविंद गिरि के सुपुत्र अमन गिरि ने गोला विधानसभा के विभिन्न न्यायपंचायतों व ग्राम सभाओं का भृमण कर लोकप्रिय, जनप्रिय अरविंद गिरि जी के गोला विधानसभा के लिए प्रस्तावित व स्वीकृत कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत कर 3 नवंबर 2022 को होने वाले उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में भारी मतदान करने की भावुक अपील की।
तेज बारिश के बावजूद भारी संख्या में क्षेत्रवासियों ने विधायक पुत्र अमन गिरि का स्वागत किया। क्षेत्रवासियों के असीम स्नेह व प्रेम को देखकर अत्यंत भावुक होते हुए अमन गिरि ने कहा कि वे अपने पिताजी के पदचिह्नों पर चलते हुए सभी क्षेत्रवासियों व प्रमुख साथियों के सहयोग, आशीर्वाद व मार्गदर्शन से स्वर्गीय विधायक अविन्द गिरि के सपनो को पूरा करेंगे।
अमन गिरि ने कहा कि उनके पिताजी जी वर्षों से क्षेत्रवासियों की बिना किसी भेदभाव के जो सेवा की है आज वह आप सभी के भारी समर्थन के रूप में दिखाई दे रही है। अमन गिरि ने कहा कि क्षेत्रवासियों के इस असीम प्रेम का परिणाम निश्चित तौर पर 3 नवंबर को अत्यंत अविस्मरणीय व अकल्पनीय रूप में सामने आएगा। अमन गिरि ने कहा कि वे विधायक स्वर्गीय अविन्द गिरि के आदर्शों व सिदाँतों का निर्भीकता से पालन करते हुए गोला विधानसभा को जनपद ही नही बल्कि सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में एक आदर्श व विकसित विधानससभा के रूप में पहचान दिलाने हेतु पूर्णतया समर्पित रहेंगे। साथ में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि वीरेंद्र भूषण, गोला विधानसभा संयोजक अवधेश मिश्रा, विधायक अनुज अजय गिरि, संजय सिंह(किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष), जसप्रीत सिंह, ओमप्रकाश( कोषाध्यक्ष बिजुआ मंडल),धीरेंद्र सिंह(मंडल महामंत्री-बिजुआ), प्रधानगण- गोविद पांडेय, अहिबरनलाल, श्रवण मिश्र, कलेक्टर राज, बलराम मौर्य, सज्जन खान, अवधेश गिरि, सतनाम सिंह, उदित प्रताप सिंह, मुकेश सिंह, मालपुर बूथ अध्यक्ष रजनीश तिवारी, रामनरेश सिंह, जयपाल गौतम, जवाहर सिंह, रामसागर गौतम, सुरेश सिंह, सच्चिदानंद तिवारी, दिनेश सिंह, हरिशंकर सिंह, रामविलास सिंह, रामआसरे गुप्ता, बलवंत सिंह, राजेन्द्र गुप्ता, शिवकुमार मिश्र, रामकिशोर तिवारी, शिव भगवान शुक्ल, मनोज शुक्ल,आदेश गिरि, नेपाली राज, रामभजन, तेजपाल, धर्मेंद्र,सोहनलाल, बलराज, दयाशंकर, मुकेश कुमार, रामकिशन, मैकू, प्रमोद गुप्ता, राजेन्द्र कुमार, संजय कुमार,राम कुमार, रवि, रंजीत कुमार, सुरेश कुमार, अमृतलाल, पवन कुमार, काशीराम, अहिबरनलाल सहित पार्टी पदाधिकारीगण व प्रमुख साथी उपस्थित रहे।