उन्नाव: विकास भवन में  डीएम ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

 

विधान केसरी समाचार

उन्नाव। जनपद में डीएम अपूर्वा दुबे ने विकास भवन में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री विकास प्राथमिकता कार्यक्रम और 50 लाख से अधिक लागत के कार्यों को समय पर पूरा कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने लापरवाही बरतने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
डीएम ने विभिन्न विभागों से जुड़ी विकास योजनाओं की सितम्बर तक की प्रगति के संबंध में कहा कि विभाग के अधिकारी निर्धारित समय सीमा में विकास परक योजनाओं और निर्माणाधीन परियोजनाओं को पूर्ण करें। साथ ही निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। यह भी कहा कि 50 लाख की लागत से अधिक की परियोजनाओं का निरीक्षण कर नियमित रूप से प्रगति का जायजा लेते रहें।

डीएम कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं से प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभान्वित किया जाए। अपात्र व्यक्ति कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले चुके हैं तो उनसे रिकवरी की जाए। सख्त लहजे में कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए।पीएम किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि 3,228 व्यक्ति ऐसे हैं, जो इनकम टैक्स देते हैं और इस योजना के तहत अपात्र हैं। इनके खिलाफ रिकवरी की कार्यवाही की जाए। कोई भी किसान जो इस योजना के तहत पात्र है, लाभ लेने से वंचित नहीं रहना चाहिए।

बैठक में डीएम ने जनपद के किसानों से कहा कि कृषि, उद्यान, लघु और सिंचाई विभागों की कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें 60 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक अनुदान सरकार करती है। इनका लाभ लेने से किसान समृद्ध होंगे। अपनी आय को दो गुना बढ़ा सकेंगे।

डीएम ने सीएमओ से कहा जनपद में जन घनत्व के अनरूप डाॅक्टरों की नियुक्ति की जाए। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी जन सामान्य को आसानी से चिकित्सीय सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि चिकित्सालयों से उत्पन्न बायोमेडीकल वेस्ट का प्राॅपर प्रबन्धन किया जाए, ताकि कोई नयी समस्या उत्पन्न न हो।