मेरठ: नगर निगम के दावों की पोल खोल रहे गंदगी से अटे नाले
विधान केसरी समाचार
मेरठ। मेरठ नगर निगम के दावों की गंदगी से भरे नाले पोल खोल रहे हैं। अभी हाल ही में मेरठ नगर निगम को स्वच्छता के मामले में उत्तरप्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। लेकिन मेरठ में जहां तहां गंदगी से अटे पड़े नाले नगर निगम के दावों व वादों की पोल खोल रहे हैं। शहर के अधिकांश नाले गंदगी से अटे पड़े हैं जिस कारण जगह जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। नगर निगम द्वारा नाला सफाई के नाम पर लाखों रुपए के ठेके छोड़े गए लेकिन ठेकेदार ने कुछ जगह पर ही नालों की सफाई करा कर इतिश्री कर ली। मेरठ में ओडियन नाला,ब्रह्मपुरी नाला,आदि गंदगी से अटे पड़े हैं। तीन दिन से लगातार पड़ रही बारिश के कारण से नालों का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस गया है। जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ब्रह्मपुरी क्षेत्र में नाला अटा होने के कारण ब्रह्मपुरी थाने में भी नाले का गंदा पानी जमा हो गया जिसके कारण थाने में खड़े वाहनों में भी नाले का गंदा पानी भर गया। नाले का गंदा पानी जमा होने से पुलिसकर्मियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। ब्रह्मपुरी थाने में गंदे नाले का पानी घुसने की वजह से बीमारियों के बढ़ने का भी खतरा बढ़ गया है। बीमारियों की चपेट में आकर आए दिन ब्रह्मपुरी थाने के पुलिसकर्मी बीमारियों का शिकार हो जाते हैं। वहीं ब्रह्मपुरी व अन्य क्षेत्रों में भी आम जनमानस को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा इस बारे में जब मेयर सुनीता वर्मा से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उनका फोन बंद मिला नगर आयुक्त अमित पाल शर्मा का कहना है की जल्द ही सभी नालों की दोबारा सफाई कराई जाएगी।