शीशगढ़ः मूसलाधार बारिश की बंदिशें भी नहीं रोक पाई जुलूसे मोहम्मदी
विधान केसरी समाचार
शीशगढ़। रविवार की सुवह से ही हो रही बारिश के बीच नगर पंचायत शीशगढ़ में जुलूसे मोहम्मदी धूमधाम से शांतिपूर्ण ढंग ने निकाला गया। हालांकि सुवह 9 वजे से निकलने बाला जलूस बारिश की बजह से लगभग 2 घण्टा लेट शुरू हुआ। लेकिन आशिके रसूलों को बारिश की बंदिशें भी नही रोक सकी। बारिश की बौछारों में भीगते हुए,वाहनों में बंधे डी जे व सुराईओं में बज रहे हुजूर की शान की नातेपाकों की धुन में आशिके रसूल थिरकते नजर आ रहे थे। जुलूसे मोहम्मदी बिलासपुर बस अड्डा से शुरू होकर मोहल्ला गौड़ी से नगर पंचायत कार्यालय होते हुए बरेली वस अड्डा के निकट पेट्रोल पंप से बापस होकर मोहल्ला पड़ाव होते हुए विलासपुर अड्डा पर जाकर समाप्त हो गया। कस्बा की लगभग 2 दर्जन से अधिक अंजुमनों ने भाग लिया।
जिसमे वाहनों सहित हजारो की तादात में अकीदतमंदों ने हिस्सा लिया। जुलूसे मोबम्मदी में नारा तकबीर के नारे के साथ ही यह बारह न होती तो कुछ भी न होता,मोहम्मद न होते तो कुछ भी न होता की गूंज आसमान तक गूंज रही थी। जुलूसे मोहम्मदी का जगह जगह फूल वर्षा कर स्वागत किया गया साथ हो कुछ ने लंगर भी लुटाया। मोहल्ला पड़ाव पर पूर्व चेयरमैनध्सपा नेता हाजी गुड्डू ने जुलूसे मोहम्मदी का स्वागत किया, मोहल्ला गड़ी व अगवाड़ा पर बसीम अकरम ने,नगर पंचायत कार्यालय पर चेयरमैन नसरीन ने स्वागत किया।इंस्पेक्टर राम अवतार सिंह जुलूसे मोहम्मदी को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को पूरी तरह पुलिस बल के साथ मुस्तैद होकर गस्त करते रहे।