हरदोईः हरदोई से मुलायम सिंह यादव का था गहरा रिश्ता

विधान केसरी समाचार

हरदोई। पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का हरदोई से विशेष नाता रहा।यहां पर पूर्व सांसद,विधायक स्वर्गीय परमाई लाल और पूर्व विधायक स्वर्गीय विश्राम सिंह के परिवार से उनका विशेष स्नेह रहा। आज भी उनके परिवार के लोग उनसे जुड़े हुए हैं। हरदोई के रहने वाले राजपाल कश्यप को उन्होंने छात्र राजनीति से विधान परिषद तक पहुंचाया और लोकतांत्रिक पार्टी व भाजपा का गठबंधन टूटने के बाद नरेश अग्रवाल को उन्होंने अपने साथ लेकर उन्हें राजनैतिक सहयोग दिया।आज पार्टी कार्यालय पर उनके निधन पर श्रद्धांजलि दी गयी और नेताओं ने शोक जताया।

हरदोई जिले से मुलायम सिंह यादव का विशेष लगाव रहा। उन्होंने यहां के नेता परमाई लाल को राजनीति में आगे बढ़ाया परमाई लाल को प्रदेश सरकार में मंत्री बनाया उनकी दो बहुओं को सांसद व विधायक बनाया। उनकी बहू उषा वर्मा ने सांसद रहने के दौरान मुलायम सिंह यादव का बहुत सहयोग किया। जब अटल बिहारी वाजपेई की सरकार एक वोट से गिरी थी। तब भाजपा ने उषा वर्मा से सहयोग मांगा था जिससे उनकी सरकार बची रहे, लेकिन उषा वर्मा ने अपने ससुर परमाई लाल और मुलायम सिंह यादव के आपसी रिश्तों की इज्जत रखते हुए सपा का साथ नहीं छोड़ा था।जिले के रहने वाले राजपाल कश्यप लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्र संघ का चुनाव लड़े वही से वह मुलायम के साथ हो लिए। मुलायम के सहयोग से ही वह विधान परिषद सदस्य बने। वही अखिलेश यादव की सरकार में मत्स्य आयोग के अध्यक्ष रहे और उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा मिला। ।।हरदोई के रहने वाले विश्राम सिंह यादव को उन्होंने विधायक बनाया विश्राम सिंह यादव से भी उनके पारिवारिक रिश्ते रहे। धर्मज्ञ मिश्रा जिले के कद्दावर नेता हुआ करते थे, उनका भी मुलायम सिंह यादव ने सहयोग कर उन्हें अपने साथ लिया। जब धर्मज्ञ मिश्र ने कांग्रेस छोड़ दी उसके बाद मुलायम सिंह यादव ने ही उन्हें सहयोग देकर दोबारा विधानसभा पहुंचाया।नरेश अग्रवाल लोकतांत्रिक कांग्रेस व भाजपा के साथ मिलकर प्रदेश में सरकार चला रहे थे लेकिन अचानक उन्हें भाजपा ने हटा दिया।

इसके बाद नरेश अग्रवाल मुलायम सिंह यादव से मिले श्री यादव ने उनका पूरा सहयोग कर उन्हें दोबारा मंत्री बनाया उनको दिल्ली की पंचायत में राज्यसभा का सदस्य बनवाया। मुलायम सिंह यादव का जिले के कुछ नेताओं से विशेष लगाव रहा । जिले के तमाम छात्र नेताओं के मुलायम सिंह यादव से सीधे संबंध थे। मुलायम सिंह यादव हमेशा छात्र राजनीति को आगे बढ़ाने में लगे रहे ।जिले के अनिल सिंह वीरू लखनऊ विश्वविद्यालय में महामंत्री रहे ।उनको भी राजनीति में आगे बढ़ाने का काम मुलायम सिंह यादव ने किया था।