बहराइच: 30वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की ऑनलाइन कार्यशाला हुई सम्पन्न

विधान केसरी समाचार

बहराइच। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस जनपद बहराइच की राज्य शैक्षणिक सलाहकार प्रोफेसर विजय कुमार की अध्यक्षता तथा राज्य समन्वयक डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह की देख-रेख में ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। ऑनलाइन कार्यशाला में जनपद बहराइच के 200 से अधिक शिक्षक व प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। तीसवीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कॉग्रेस का मुख्य विषय स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारितंत्र को समझना निर्धारित किया गया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 10 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बच्चे मुख्य विषय से संबंधित स्थानीय समस्या पर शोध प्रक्रिया से प्रोजेक्ट तैयार करते हैं। कार्यशाला में प्रोफेसर श्री कुमार व डॉक्टर निरंजन लाल द्वारा पूरी शोध प्रक्रिया के बारे में सभी शिक्षकों और प्रतिभागियों को बताया गया। सभी प्रतिभागियों ने कार्यशाला में बड़ी तन्मयता से प्रतिभाग किया और पूरी शोध प्रक्रिया की बारीकियों को समझा कि स्थानीय समस्या पर बच्चों के साथ शोध प्रक्रिया से प्रोजेक्ट कैसे तैयार करना है।

जिला समन्वयक डा नंद कुमार शुक्ल ने अवगत कराया कि इस वर्ष जनपद स्तरीय आयोजन सैनिक इंटर कॉलेज बहराइच में 10 नवंबर 2022 को आयोजित किया जाएगा। जिसके सम्बंध में जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा पत्र निर्गत कर दिये गये है।

सभी ब्लाकों से नोडल आयोजन कराने के पश्चात जनपदीय आयोजन कराया जाएगा जो बच्चे जनपदीय आयोजन में विजयी होंगे, उन बच्चों को राज्य स्तरीय आयोजन में प्रतिभाग करना है। तथा उसके पश्चात राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में प्रतिभागिता का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। जिला समन्वयक ने यह भी बताया कि विगत कई वर्षो से बहराइच से चुने गए बच्चे राज्य स्तरीय आयोजन से चयनित होकर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर जनपद का नाम रोशन करते रहे है। जनपद स्तरीय आयोजन से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए जिला समन्वयक डॉ नंद कुमार शुक्ल व जिला शैक्षणिक सलाहकार राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस डा आनंद कुमार श्रीवास्तव एसोसिएट प्रोफेसर वनस्पति विज्ञान किसान पीजी कॉलेज बहराइच से किसी भी कार्य दिवस में संपर्क किया जा सकता है।