बदायूं: शराब को लेकर छापामारी अभियान- ’98 लीटर कच्ची शराब पकड़ी,कच्ची शराब की फैक्ट्रियां की तबाह
विधान केसरी समाचार
बदायूँ। डीएम,एसएसपी बदायूँ और संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ सुनील मिश्रा के आदेश पर जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में शराब को लेकर छापामारी की गई। थाना जरीफनगर,तहसील बिल्सी के थाना इस्लामनगर के संदिग्ध स्थानो और तहसील दातागंज के ग्राम फिरोजपुर, समरेर, पापड़, भोजपुर, लाभारी आदि सन्दिध स्थानो पर दबिश दी गई। टीम द्वारा कुल 98 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 05 अभियोग दर्ज करते हुए 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। टीम द्वारा के संदिग्ध ग्राम पापड़ में दबिश देकर कई भट्ठियाँ तोड़ी गयीं।कई कुंतल लहन नष्ट किया गया। जिले में अवैध कच्ची के ब्यापार करने वालों के खलिाफ आबकारी विभाग और पुलिस विभाग ने सयुंक्त अभियान चलाया हुआ है। जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में देर रात तक टीम द्वारा दातागंज की देशी,विदेशी,बीयर समरेर दुकानों का निरीक्षण किया गया और गोपनीय खरीदारी करवाई।
सभी को नियमानुसार दुकान चलाने के लिए कहा गया।जिला आबकारी अधिकारी बदायू ने दातागंज की कई दुकानों पर पॉस मशीन चलाने के निर्देश दिए और कहा कि अधिकतम बिक्री पॉस मशीन से की जाए। टीम में आबकारी निरीक्षक रोहित शर्मा,सुनील कुमार सिंह,चमन सिंह,परमहंस कुमार और थाना पुलिस रही।