जायस: सालो से राजस्व निरीक्षक के कार्यालय का ताला खुलने का नही ले रहा नाम
विधान केसरी समाचार
जायस/अमेठी। तहसील दिवस व थाना समाधान दिवस में अपने अधिकारियों के एक इशारे पर भूमि की पैमाईश कर दबंगों व भूमाफियाओं के कब्जे से जमीन छुड़ा कर पुलिस की मदद से पीड़ितों को कब्जा दिलाने वाले बहादुरपुर के लेखपाल राजस्व निरीक्षक कार्यालय छोड़ एक अर्से से कभी पंचायत भवन तो कभी मंडी समिति जायस की सुपर मार्केट की एक दुकान में अस्थाई राजस्व कार्यालय बनाकर राजस्व विभाग का काम निपटा रहे हैं जबकि करीब तीन दशक पहले नेशनल हाईवे पर कुष्ठ आश्रम रोड के निकट बना राजस्व निरीक्षक कार्यालय पर दबंगों ने कब्जा जमा लिया है यही नहीं राजस्व निरीक्षक कार्यालय के सामने भी लोगों ने अतिक्रमण स्थाई रूप से दुकानें लगा लिए है स्थानीय लोगो ने बताया कि जायस बहादुरपुर नेशनल हाईवे पर कुष्ठ आश्रम रोड के निकट शासन ने राजस्व निरीक्षक कार्यालय का लाखों की लागत से निर्माण कराया था और तब से राजस्व निरीक्षक कार्यालय में ही कानून गो व क्षेत्रीय लेखपाल राजस्व विभाग का काम निपटा रहे थे
मंडी समिति के कमरे में निपटाते है सभी कार्य
लेकिन फिर लेखपाल कभी पंचायत भवन में तो कभी मंडी समिति जायस के किसान बाजार की दुकान नंबर चार में विभागीय कार्य निपटाने लगे नतीजे में राजस्व निरीक्षक कार्यालय में दबंगों ने कब्जा जमा लिया। वहीं मंडी समिति के अधिकारियों का कहना है कि लेखपालों को मंडी समिति से कोई दुकान कार्यालय के लिए अलाट नहीं है लेखपाल किसी व्यक्ति की दुकान में अस्थाई राजस्व निरीक्षक कार्यालय बनाकर राजस्व विभाग का काम निपटा रहे होंगे। राजस्व टीम का कहना है कि वह भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है , नवीनीकरण के बारे में पूछने पर बताया कि इसके बारे में हमे ज्यादा कुछ जानकारी नहीं है। वही एसडीएम फाल्गुनी सिंह ने बताया कि इसकी जानकारी नही है तथा जांच करवाई जाएगी ।