वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में गृहमंत्री: बीजेपी नेताओं संग की बैठक, निकाय चुनाव में जीत के लिए दिया मंत्र, बोले शाह- कार्यकर्ता घर-घर जाएं, उपलब्धियां गिनाएं

विधान केसरी समाचार

वाराणसी। बिहार के छपरा में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद गृहमंत्री अमित शाह करीब पौने चार बजे वाराणसी पहुंचे। करीब दो घंटे से ज्यादा समय के काशी प्रवास के दौरान गृहमंत्री ने भाजपा काशी क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक की।

इन बैठकों में काशी क्षेत्र के जिलों में निकाय चुनाव की तैयारियों की रणनीति को अंतिम रूप देने के साथ ही गृह मंत्री ने पार्टी पदाधिकारियों को जीत का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के जैसे ही निकाय चुनाव में भी प्रदर्शन दोहराना है। भाजपा कार्यकर्ता एक-एक वार्ड के एक-एक घर तक पहुंचें। लोगों को बताएं और समझाएं कि आम आदमी के जीवन में बदलाव लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार कितनी जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है।

गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी

इसके अलावा गृह मंत्री ने गुजरात के विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए वाराणसी के गुजराती समाज के भाजपा नेताओं को जिम्मेदारी भी सौंपी। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अन्य भापजा नेता भी उपस्थित रहे।