गौतमबुद्ध नगरः जनपद में 1500 मतदाताओं के आधार पर सम्भाजन उपरांत अनुमोदित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार मतदेय स्थल।

विधान केसरी समाचार

गौतमबुद्ध नगर। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर वंदिता श्रीवास्तव ने सर्व साधारण का आह्वान करते हुए जानकारी दी है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा मतदेय स्थलों का सम्भाजन अधिकतम 1500 मतदाताओं के आधार पर कराने के निर्देश दिये गये थे।

उन्होंने बताया कि प्राप्त निर्देशों के क्रम में जनपद में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कराते हुए 1500 मतदाताओं के आधार पर सम्भाजन कराकर आयोग से अनुमोदन प्राप्त करने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ को भेजा गया था। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा 1500 मतदाताओं के आधार पर भेजे गये मतदेय स्थलों को अनुमोदित कर दिया गया है। अनुमोदन उपरान्त वर्तमान में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रवार नोएडा-61 में 697, दादरी-62 में 605, जेवर-63 में 395 मतदेय स्थल है।