उन्नावः एचटी लाइन की चपेट में आने से मां व विवाहित बेटी की मौके पर ही मौत

विधान केसरी समाचार

उन्नाव । जनपद के असोहा थाना क्षेत्र के दाऊखेड़ा गांव स्थित खेत में बुधवार शाम टूटकर गिरी एचटी लाइन की चपेट में आने से मां व उसकी विवाहित बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेने का प्रयास किया तो नाराज परिजनों ने अफसरों बुलवाने की मांग को लेकर अड़ गए। देरशाम तक हंगामा चलता रहा।

जानकारी के मुताबिक दाऊखेड़ा गांव के राम आसरे की पत्नी बिटाना विवाहिता बेटी गुड़िया के साथ खेत पर मवेशियों की देखरेख करने गई थी। इसी दौरान गांव के रहने वाले लाला के ट्यूबवेल के पास एचटी लाइन टूटकर गिरी पड़ी थी। अंधेरा होने की वजह से दोनों महिलाओं को खेत में तार पड़ा नहीं दिखा और बिटाना करंट की चपेट में आकर छटपटाने लगी। गुड़िया उसे बचाने दौड़ी तो वह भी करंट की चपेट में आ गई। जब तक ग्रामीणों को हादसे का पता चलता, मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई।

खेत पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों का शव पड़ा देखा तो उनके परिजनों व पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेने का प्रयास करने लगी मगर आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने घटनास्थल पर उच्चाधिकारी व बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलवाए जाने की बात पर अड़ गए। पुलिस परिजनों को समझाने के प्रयास में जुटी रही मगर देररात तक शव नहीं उठाने दिया था।