गौतमबुध नगरः महेश शर्मा ने त्रिपुरा में झोंकी ताकत, चुनाव को लेकर बनाई रणनीति

विधान केसरी समाचार

नोएडा/ गौतमबुद्धनगर । सांसद त्रिपुरा के प्रभारी महेश शर्मा ने फरवरी में होने वाले चुनाव के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। शनिवार को अगरतला में होने वाली बैठक के लिए नेताओं के साथ प्रभारी महेश शर्मा ने बैठक की और सभी नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी। त्रिपुरा में वर्ष फरवरी २०२३ में चुनाव है। शुक्रवार को प्रभारी महेश शर्मा ने मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री संगठन, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद बिप्लव कुमार देव, केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक, मंत्री रतनलाल नाथ,मंत्री सुशांत चैधरी और मेयर श्री दीपक मजूमदार से चुनावी चर्चा की। शनिवार को होने वाली संगठन की बैठक से पूर्व महेश शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गयी योजनाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि २०२३ फरवरी में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाना है। सभी प्रधानमन्त्री द्वारा चलाई गयी योजनाओं का प्रचार प्रसार करें और घर घर जाकर प्रचार करें।