वाराणसी: मुख्यमंत्री पहुंचे बनारस: मंदिरों में दर्शन-पूजन किया, भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली में आयोजित सद्भावना समारोह में सम्मिलित हुए

विधान केसरी समाचार

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिछले दौरे के दो दिनी बाद 14 अक्टूबर को दोबारा एक दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे। शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली सारनाथ पहुंचें। बुद्धा थीम पार्क में आयोजित सद्भावना समारोह में वह सम्मिलित हुए। इस दौरान देश के कई विद्वान भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।

समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ काशी की भव्यता पर केंद्रित दो पुस्तकों का लोकार्पण किया। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित डा. भरत बराई द्वारा लिखित पुस्तक मोदी / 20 रू ड्रीम्स डिलीवरी व सतनाम सिंह चीफ फेडरल एनआइडी फाउंडेशन की ओर से प्रकाशित पुस्तक हार्टफेल्ट रू दी लिगेसी आफ फेथ शामिल हैं। इन दोनों पुस्तकों के लोकार्पण के साथ ही कार्यक्रम में योगी धार्मिक विद्वानों के समक्ष अपने विचार रखे।

कार्यक्रम में काशी के मठों के महंत और प्रबुद्धजन और पंजाब, दिल्ली, मुंबई, नेपाल के प्रबुद्धजन भी शामिल हुए। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दर्शन-पूजन करने के लिए निकल गए। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर और काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव दरबार में उन्होंने हाजिरी लगाई। वहीं सारनाथ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर सड़क मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के साथ ही कार्यक्रम आयोजन स्थल पर भी पुलिस बल की तैनाती की गई थी।