वाराणसी: पीईटी परीक्षा में वाराणसी से सॉल्वर पकड़ा गया – हस्ताक्षर न मिलने से हुआ संदेश, पुलिस को अभ्यर्थी की तलाश
विधान केसरी समाचार
वाराणसी। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से शनिवार को आयोजित पीईटी यानी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में जंसा थाना क्षेत्र में एक सॉल्वर पकड़ा गया। रामेश्वर स्थित श्रीयुगल बिहारी इंटर कॉलेज में आयोजित परीक्षा में अभ्यर्थी की जगह बिहार के सुपौल के छातापुर थाना के मुस्सलाहपुर निवासी चंदन महतो को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी जंसा चंद्रदीप कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी के संबंध में लिखा-पढ़ी की जा रही है।
दरअसल, बलिया के नेमा के टोला, सिवान कलां निवासी रणजीत कुमार यादव को परीक्षा देनी थी। कॉलेज के रूम नंबर 25 में रणजीत की जगह किसी और के परीक्षा देने की जानकारी मिली। चेकिंग की गई तो रणजीत की जगह बैठे युवक की तस्वीर और आधार कार्ड सही मिला।
हस्ताक्षर मेल न खाने पर पूछताछ की गई तो उसने गलती स्वीकार कर ली। बताया कि सॉल्वर गैंग के कहने पर वह रणजीत की जगह परीक्षा देने बैठा था। उसका असली नाम चंदन महतो है। एसओ जंसा ने बताया कि पुलिस रणजीत की तलाश कर रही है।