उन्नाव: लकड़ी तोड़ते समय विद्युत तारो की चपेट में आकर महिला गंभीर रूप से झुलसी महिला की हुई मौत

विधान केसरी समाचार

सफीपुर/उन्नाव । सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के सालेह नगर करौंदी गांव समीप एक बाग से ग्यारह हजार विद्युत लाइन निकली है ।दोपहर में 45 वर्षीय महिला आम के बाग में लकड़ी तोड़ते समय विद्युत तारो की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई ।ग्रामीणों ने जब तक विद्युत लाइन बंद कराई तब तक महिला की मौत हो गई ।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है ।जनपद के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के सालेह नगर करौंदी गांव में विद्युत विभाग की लापरवाई से महिला को जान गवानी पड़ी है ।गांव की 45 वर्षीय महिला टिल्लू पत्नी मैकू आम के बाग में लकड़ी तोड़ते गई थी ।लकड़ी तोड़ते समय महिला बाग से निकली ग्यारह हजार की विद्युत लाइन के झूलते तारो की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है ।मृतक महिला के तीन पुत्र विजय ,राजेश ,मिथलेश एवम दो पुत्रियां सोनम ,पूनम है जिनका रो रो कर बुरा हाल है ।

ग्यारह हजार विद्युत लाइन के झूलते तार –

सफीपुर के उनवा गांव निवासी सराफत अली के आम के बाग से ग्यारह हजार की विद्युत लाइन के तार जमीन से चार पांच फुट ऊपर से निकले है ।जिसमे सालेह नगर करौंदी गांव की महिला लकड़ी तोड़ते समय चपेट में आकर झुलस गई ,और दर्दनाक मौत हो गई ।

ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लगाएं गंभीर आरोप –

सालेह नगर करौंदी निवासी बाबूलाल ने बताया कि विद्युत विभाग की ग्यारह हजार की लाइन आम के बाग से होकर निकली है ,किंतु विद्युत तार विभाग की अनदेखी के चलते काफी नीचे झूल रहे है ।कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई किंतु आज तक विभाग ने सुध नहीं ली ।

कई बार हो चुका हादसा –

उनवां गांव निवासी आग मालिक सराफत अली ने बताया कि विगत तीन वर्षो में कई लोग विद्युत के झूलते तारो की चपेट में आ चुके है ।लगातार हादसे होने के बाद भी विभाग कुम्भकरणी नींद में सोया हुआ है ।

सीओ माया राय ने बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा जा रहा है ।परिजनो की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी ।