बाराबंकीः अवधि भाषियों को एकत्र करने की जरुरत- पूर्णेन्दु सिंह
विधान केसरी समाचार
बाराबंकी। विश्व भर में अवधी बोलने वाले जगह जगह बैठे हैं सबको एकत्रित करने की जरूरत है। उक्त विचार अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) पूर्णेन्दु सिंह ने अवधी अध्ययन केंद्र उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित पांच दिवसीय अवधि कहानी लेखन एवं अनुवाद प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए।
श्री सिंह ने यह भी कहा कि आपन संस्कृति, आपन भाषा व बोली भूलै का न चाही। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए डॉ० राम बहादुर मिश्रा ने अवधी व्याकरण पर पर परिचर्चा की और अवधि के प्रकारों पर उदाहरण सहित जानकारी दी। डॉ० विनय दास ने अपने संबोधन में कहा कि अनुवाद के बिना बोली भाषा साहित्य की उन्नति संभव नहीं है।
शुभारंभ अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा अवधी उन्नयन में विशेष योगदान हेतु डॉ० राम बहादुर मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक पुर्णेन्दु सिंह, डॉ० विनय दास, कहानीकार अजय प्रधान को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
अवधी अध्ययन केंद्र उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष प्रदीप सारंग के संयोजन में सम्पन्न कार्यशाला में डॉ० बलराम वर्मा, डॉ० कुमार पुष्पेन्द्र,सत्र संचालक रजत बहादुर वर्मा,सूरज सिंह गौर, शैक्षिक समन्वयक दिनेश सिंह, रमेश रावत सहित दर्जनों प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।