बलियाः ..और फ्री के विज्ञापन से कर रहे नेतागीरी
विधान केसरी समाचार
बलिया। नगर पालिका चुनाव की आहट शुरू होते ही शहर में बड़े नेताओं के साथ छोटे नेता भी त्यौहारों की शुभकामनाएं देने की होर्डिग लगाने की होड़ शुरू हो गयी है। नेतागीरी का शौक रखने वाले नेता खुद के होर्डिंग लगाने में पीछे नहीं रहना चाहते। इनमें से कुछ लोग नगर पालिका के विज्ञापन विभाग का शुल्क अदा किए बिना ही खुद के अवैध होर्डिंग और बैनर लगाने से बाज नहीं आ रहे है। जिसके चलते यहां नए लोग फ्री में अपनी नेतागीरी चमकाने में लगे है। इसी वजह से नगर पालिका को अवैध होर्डिंग के कारण राजस्व का नुकसान हो रहा है।
सूत्रों की मानें तो पिछले कुछ सालों से नगर पालिका को विज्ञापन से होने वाली कमाई कम हो रही है। राज्य के अन्य शहरों की तुलना में बलिया विज्ञापन से कमाई जुटाने के मामले में पिछड़ रहा है। अनेक बार देखने में आ रहा है कि कुछ नेता और कार्यकर्ता होर्डिंग के लिए अनुमति 20 बाय 20 वर्ग फुट की लेते हैं।लेकिन वास्तविकता में होडिंग 25 वाय 25 के साइज का लगाते हैं। इसके अलावे बड़े की अनुमति तो लेते है इसके आड़ में छोटे छोटे बैनर भी टांग देते है।
नगर पालिका परिषद द्वारा प्रत्येक वर्ष नगर में होल्डिंग के माध्यम से प्रचार करने के लिए लगने वाली होल्डिंग, बैनर पोस्टर को लगाए जाने के लिए दो रुपये प्रति स्क्वायर फीट की दर से ठेकेदार द्वारा प्रचार शुल्क निर्धारित किया गया था, जो पिछले वर्ष तक वसूला गया। विगत एक वर्ष से प्रचार माध्यमों का नगर पालिका परिषद द्वारा टेंडर तक नहीं हुआ। जिसके चलते हैं नगर के चट्टी चैराहों से लेकर मुख्य मार्गों पर अनाधिकृत रूप से होल्डिंग बैनर पोस्टर लगाने की होड़ लगी हुई है। जिसे लेकर नगर पालिका परिषद मूकदर्शक बनी हुई है। लेकिन इस बार विभाग ने अवैध होर्डिंग्स लगाने वालों से शुल्क के साथ ही जुर्माने की राशि भी वसूलने की तैयारी की है। हालांकि कार्रवाई कब होगी यह अभी तय नहीं है। जिसे लेकर नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है।
शुल्क सहित जुर्माना की होगी कार्रवाई
नगर पालिका के अधिकारियों की माने तो समय समय पर नगर पालिका द्वारा अवैध होर्डिग उतारने के साथ जुर्माना भी वसूलने की कार्रवाई की जाती है। बताया कि अवैध होर्डिंग्स लगाने वालों पर नियमानुसार शुल्क सहित जुर्माना की वसूली की जाएगी। शहर के सर्वे कर अवैध होर्डिंग उतवाया जायेगा। अवैध होर्डिंग के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।