वाराणसी: धनतेरस पर बिक गया बाजार, सात से आठ करोड़ रुपये के बर्तन की बिक्री का अनुमान, दूसरे सामानों की भी जमकर हुई खरीददारी

विधान केसरी समाचार

वाराणसी। धनतेरस पर्व पर बाजारों में सुबह से ही चहल-पहल रही। चैराहों, गलियों में लक्ष्मी गणेश, पूजन सामग्री और बर्तन की अस्थाई दुकानें लगी थीं। शनिवार दोपहर बाद सोने के आभूषण, चांदी के सिक्के, कार, मोटरसाइकिल, इलेक्ट्रानिक्स सामान, बर्तन की खरीदारी के लिए रेला उमड़ पड़ा।

बाजार में पर्व पर दुकानदार डिस्काउंट और ऑफर भी ग्राहकों को दे रहे थे। बर्तनों के साथ इलेक्ट्रिक इंडक्शन, कुकर की मांग भी दिख रही है। लहुराबीर व्यापार मंडल के कल्लू भाई ने बताया कि गैस चूल्हा, मिक्सर ग्राइंडर, माइक्रोवेव, इलेक्ट्रिक केतली के भी ग्राहक आ रहे हैं। कई बड़ी दुकानों पर लोगों ने इन सामानों की पहले से पेशगी दे रखी है।

कल्लू भाई ने बताया कि पर्व पर जिले में अनुमानित सात से आठ करोड़ रुपये के बर्तन की बिक्री का अनुमान है। पर्व पर गोदौलिया, दशाश्वमेध, चैक, बुलानाला, मैदागिन, नई सड़क, लक्सा, रथयात्रा, सिगरा, महमूरगंज, लंका, सुंदरपुर, खोजवा, सरायनंदन, डीएलडब्ल्यू, ककरमत्ता, चितईपुर, लहुराबीर, मलदहिया, पांडेयपुर, आशापुर, अर्दली बाजार, गिलटबाजार, शिवपुर में खरीददारों की भीड़ सुबह से ही दिखी। पर्व पर घरों की साफ-सफाई के लिए झाडू की भी खरीदारी भी हुई। झालरों व बच्चों के खिलौनों, पटाखों की दुकानों पर भी खरीदारी होती रही। शहर के सभी प्रमुख बाजारों में शाम ढलते-ढलते खरीदारों का सैलाब उमड़ पड़ा।