ग्रेटर नोएडाः रंग ला रही स्वच्छता की मुहिम, प्लॉट की सफाई कर 52 टन कूड़ा फेंका

विधान केसरी समाचार

ग्रेटर नोएडा। स्वच्छता में ग्रेटर नोएडा को अव्वल बनाने के लिए प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर सफाई गिरी अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत शनिवार को प्राधिकरण और स्प्रिंग मिडोज के निवासियों ने साफ-सफाई अभियान चलाया। स्प्रिंग मिडोज और निराला एस्टेट के पास की सड़कों और खाली पड़े प्लॉट की साफ -सफाई की गई। अभियान में दोनों सोसाइटी के निवासियों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। निवासियों का कहना है कि इस तरह का सफाई अभियान आगे भी जारी रहेगा। स्प्रिंग मिडोज के निवासी विकास कटियार ने बताया है कि इस प्लॉट की सफाई के लिए सोशल मीडिया के जरिए प्राधिकरण को सूचना दी गई थी। प्राधिकरण की मदद से जुलाई 2022 से इसकी सफाई का कार्य शुरू कराया गया। इस प्लॉट से 52 ट्रक मलबा निकाला गया। प्राधिकरण की मदद से दो से तीन महीनों में नियमित रूप से कूड़ा निकलवाया गया। निवासियों का कहना है इस तरह की मुहिम आगे भी जारी रहेगी। निवासियों ने इस मुहिम में सहयोग के लिए प्राधिकरण के प्रति आभार जताया है। प्राधिकरण के जीएम सलिल यादव ने निवासियों से इस तरह की मुहिम चलाने की अपील करते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया है। इस अभियान में सुबीर, अतानू, बापी, अवनीश वर्मा, संदीप गुप्ता, राहुल, गिरिधर, सौरभ, सुरेंद्र, कन्हैया, विकाश कटियार समेत प्राधिकरण के कर्मचारीगण मौजूद रहे।