Sonebhadra: शव को लेकर शीतला चौक पर धरने पर बैठे कृष केसरी के परिजन व व्यापारी, जिंदा बाद मुर्दा बाद के लगे नारे
व्यापारी दुकान बंद करके धरने पर बैठ गए जब लिखित आश्वासन के बाद धरने को किया गया समाप्त।
सोनभद्र ब्यूरो: पुलिस द्वारा 7 अभ्युक्तो को विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया है,08.03.2023 को चण्डी तिराहे के पास अभ्युक्तो द्वारा एक राय होकर कृष केशरी पर जान से हमला किया था बैट व स्टम्प से सिर पर मार पिट करना जिससे गंभीर चोटें आया था व मौके पर ही बेहोश हो गया था तथा जाते समय गाली गलौज व जान माल की धमकी भी दिया गया था। कृष का रविवार शाम को हॉस्पिटल में लिया अंतिम शास नगर में छाया मातम घर के लोगो का रो रो के बुरा हाल बच्चा केसरी कृष केसरी को गोद लिया था। इस केस में दो परिवारों को किया बर्बाद पुलिस है जिमेदार इसके कुछ दिन पहले घोरावल अपहरण का मामला आया था कि अब होली के दिन कृष पर हमला किया गया था। पुलिस पर उठ रहा है सवालिया निशाना चौकी के चंद कदम दूरी पर हुआ था हमला।
वही जैसे ही शव वाहन कृष का पहुचा नगर मातम में तब्दील हो गया, सब के जबान से निकला कि हत्यारो को फाँसी की सजा दी जाय ।और जो भी लोग संलिप्त है उनको भी बक्सा नही जाय बड़ी मसक्कत के बाद परिजन व व्यापारी एडिशनल एसपी के आश्वासन व लिखत पर धरना को समाप्त किया।परिजनों का माग था कि 302 लिखा जाए व गैगेस्टर लगाकर जिला बदर किया जाय लिखित एडिशनल ने दिया परिजनों को।मौके पर मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी रमेश कुमार,सीओ सिटी,कई थानों की पुलिस भारी पीएसी मौजूद रही।