Sonebhadra: उप महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र,वं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा थाना अनपरा में होने वाले महाबीरी झण्डा जुलूस के दृष्टिगत किया गया भ्रमण
विधान केसरी: पुलिस उप महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह, विन्ध्याचल परिक्षेत्र, मीरजापुर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह सोनभद्र द्वारा थाना अनपरा क्षेत्रान्तर्गत 14.03.2023 को होने वाले महाबीरी झण्डा जुलूस के दृष्टिगत किया गया भ्रमण मंगलवार को होने वाले महाबीरी झण्डा जुलूस के दृष्टिगत जुलूस को सकुशल संपन्न कराने हेतु जुलूस निकलने वाले रास्ते अनपरा बाजार से राजपूत एण्ड सन्स, नूरिया मोहल्ला, डीह बाबा अनपरा बाजार, एटीपी कॉलोनी होते हुए शिवमंदिर से हाथी पार्क, काशीमोड़, औडी मोड़, लैंको कॉलोनी गेट, रेनूसागर मोड, कोलगेट, विड़ला मार्केट, जीएम ऑफिस, रेनूसागर चौकी राम मंदिर होते हुए रूट व्यवस्था का निरीक्षण किया गया व जुलूस ड्यूटी के संबंध में ब्रीफ करते हुये जुलूस के
अध्यक्ष गोपाल गुप्ता एवं कमेटी के सदस्य व मीडिया के लोगों के साथ मीटिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान थानाध्यक्ष अनपरा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण
मौजूद रहे
।