Sonebhadra: पन्नूगंज थाना क्षेत्र में यातायात विभाग में तैनात टीएसआई महेश श्रीवास्तव का घुस लेने का वीडियो वायरल
ट्यूट के माध्यम से जानकारी होने पर महेश श्रीवास्तव को लाइन हाजिर कर दिया गया है सूत्र
सोनभद्र ब्यूरो: कथित वीडियो में दरोगा रुपये लेते दिख रहे है जिसमे मामला प्रकाश में आने के बाद उच्चाधिकारी द्वारा लाइन हाजिर कर दिया गया है। पन्नूगंज थाना क्षेत्र में तैनात यातायात विभाग में तैनात एक दरोगा के अवैध तरीके से धन उगाही से लोग है परेसान।इसी बीच कुछ दिन पूर्व पन्नूगंज थाना क्षेत्र का एक वायरल वीडियो चर्चा बना हुआ था। वीडियो में दो स्टार लगाए एक दरोगा रुपये लेते दिख रहा है। हालाकि इस वीडियो में जाच टीम गठित की गई है कि क्या थी इसमे सच्चाई।43 सेकेंड का है वीडियो जिसमे एक आदमी पैसा देता है साहब हाथ मे लेते है फिर पेंट के पीछे वाले जेब मे रख लेते है।