बीकेटी: योगी बाबा का चला बुलडोजर, प्लाटिंग तहस-नहस

विधान केसरी समाचार

बीकेटी/लखनऊ। पिछले एक साल से बख्शी का तालाब क्षेत्र के नवीकोट नंदना के पास हाईवे रोड से सटे एलडीए का बिना नक्शा पास कराए ही प्लाटिंग हो रही थी वही मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे एलडीए व नगर निगम की टीम सहित बीकेटी तहसील से राजस्व विभाग लेखपाल विजय सिंह व बीकेटी पुलिस अन्य कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंचकर प्लाटिंग में बनी बाउंड्री वॉल कोठरी ऑफिस एवं रोड़ को तीन जेसीबी से तहस-नहस कर दिया। वहीं पर एक कोठरी के अंदर बोर्ड लगा था कि ,सार्वजनिक सूचना, का बोर्ड लगा था कि यह भूमि लखनऊ नगर निगम की संपत्ति है अवैध कब्जा या क्रय-विक्रय करना दंडनीय अपराध है अवैध कब्जे की शिकायत में मोबाइल नंबर 6389300021 या 6389300022 पर सूचित करें नगर निगम आयुक्त सौजन्य से यह बोर्ड प्लाटिंग पर लगा पाया गया। बता दें कि लखनऊ विकास प्राधिकरण के जोन नंबर चार स्थित सीतापुर हाईवे नवीकोट नंदना के पास अवैध तरीके से शमशान व नगर निगम की जमीन पर एलडीए का बिना नक्शा पास कराए ही प्लाटिंग की जा रही थी, पूरी प्लॉटिंग को नगर निगम व एलडीए की टीम द्वारा तहस-नहस कर दिया गया और जो उस प्लॉटिंग में जमीन लेकर मकान बनाकर रह रहे थे उनको दो दिन का समय भी दिया गया है कि अपने सही दस्तावेज दिखाएं जमीन इससे खरीदी हैं तथा प्लाटिंग पर मकान बनाकर रह रहें गरीब मजदूर सत्यनारायण शुक्ला का रो रो कर बुरा हाल है उनकी जिंदगी भर की कमाई मकान की जमीन खरीदने में चली गई जिसको लेकर सत्य नारायण शुक्ला रो रो कर अपना हाल बयां कर रहे थे श्री शुक्ला ने यह भी बताया कि कुलदीप नामक व्यक्ति ने संजय अग्रवाल से जमीन दिलवाई थी जमीन की रजिस्ट्री बीकेटी तहसील रजिस्टार ऑफिस में हुई थी लेकिन दाखिल खारिज करने को जब संजय अग्रवाल से कहा गया तो संजय अग्रवाल ने बताया कि यह जमीन मेरे पिता के नाम है तो दाखिल खारिज में अभी कुछ समय लगेगा। वहीं मंगलवार को नगर निगम की टीम ने अवैध अतिक्रमण को तहस-नहस कर दिया और प्लाटिंग जमीन में मकान बनाकर रह रहे सत्यनारायण शुक्ला का पूरा परिवार परेशान होकर रो रो कर अपना दर्द बयां कर रहा था। सत्य नारायण शुक्ला ने जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रो रो के न्याय की गुहार लगाई है।