Sonebhadra: दो बच्चे की माँ दो दिन से बैठी ससुराल मे धरने पर पति ने कर ली दूसरी शादी

महिला अपने 5 साल के जुड़वा बच्चे(एक बेटा व एक बेटी) के साथ बैठी है धरने पर ।

सोनभद्र ब्यूरो: रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मानपुर में दो दिन से बच्चो के साथ भूखे बैठी है महिला धरने पर पति के दूसरी शादी का कर रही है महिला विरोध महिला के पति ने 13 मार्च को झारखण्ड में रचाई दूसरी शादी ।14 मार्च से महिला बैठी है धरने पर ।महिला का पति से 2019 से परिवार न्यायालय मे चल रहा है मुकदमा। महिला का 2013 मे हुई थी शादी।महिला को नही मिल रहा है पुलिस का सहयोग ।परिजन आरोपी पति और नव विवाहिता को घर मे बन्द कर हुए फरार।रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मानपुर गांव का मामला सूचना पर पहुची प्रोबेशन विभाग पत्नी के रहते किया धूम धाम से दूसरी शादी पहली पत्नी को जब पता चला तो अपने भाई के साथ भाग पड़ी अपने ससुराल पति को और पत्नी को थाने लाई है। रीमा पत्नी रजनीश उर्म 30 वर्ष निवासी मानपुर नवटोलिया का है।