अमेठीः विद्युत कर्मियो ने किया कार्य बहिष्कार

विधान केसारी समाचार

अमेठी। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश लखनऊ के आह्वान पर ऊर्जा मंत्री के साथ 3 दिसंबर 2022 को हुए लिखित समझौता लागू न होने के कारण प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक अधीक्षण अभियंता कार्यालय गौरीगंज जनपद अमेठी के प्रांगण में कार्य बहिष्कार का कार्यक्रम चला । अवगत कराना है कि उत्तर प्रदेश ऊर्जा निगमों के विद्युत कार्मिकों के न्यायोचित मांगों व समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री एवं मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी की अध्यक्षता में दिनांक 3/12/2022 को विद्युत संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के साथ 15 बिंदुओं पर सैद्धांतिक समझौता किया गया जिसे अगले 15 दिवस के भीतर लागू किए जाने का आश्वासन के बावजूद 3 माह से अधिक अवधि बीत जाने के बावजूद उसका पालन न होने के कारण प्रदेशभर में विद्युत कार्मिक में अत्यधिक रोष व असंतोष व्याप्त है। जिस कारण विद्युत कार्मिकों को कार्य बहिष्कार हेत बाध्य होना पड़ रहा है। आज के कार्य बहिष्कार में इंजीनियर रोहित सिंह अधिशासी अभियंता, इंजीनियर शैलेंद्र सिंह राजपूत अधिशाषी अभियंता, इंजीनियर सीके पटेल सहायक अभियंता, इंजीनियर एचएल सरोज सहायक अभियंता, इंजीनियर सरोज राजभर, श्री सुरेश कुमार यादव, श्री जितेंद्र पटेल, श्री राम कुमार, श्री विनय शुक्ला श्री सुबोध सिंह, श्री वीरेंद्र कुमार आदि सहित लगभग 255 कार्मिक उपस्थित रहे।