संग्रामपुर: अमृत सरोवर निर्माण की गति धीमी समय पर काम पूरा होने मे संशय
विधान केसारी समाचार
संग्रामपुर/अमेठी। जिले के विकास खण्ड संग्रामपुर मे अमृत सरोवर के निर्माण की गति बहुत धीमी है।शासन की तरफ से निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक 15 अगस्त तक सरोवरो का कच्चा कार्य पूर्ण कर लिया जाना था लेकिन यह दूसरे अगस्त का आगमन होने वाला है ।कच्चे काम तो बहुत दूर है अभी तक क्षेत्र के दर्जनो पंचायतो मे चिन्हांकन का कार्य भी नही हुआ है ।क्षेत्र मे 30 अमृत सरोवर पर कार्य की आई जनरेट हो चुकी है । जिसमे 15 पर पैसा चला गया है 15 का कार्ययोजना भेजी गयी है।क्षेत्र मे 37 ग्रामसभा है जिसमे मात्र एक ग्राम सभा धौराहरा मे अमृत सरोवर का कार्य पूरा किया गया।खण्ड विकास अधिकारी सुशील तिवारी ने बताया कि सभी सचिव को अमृत सरोवर को पूर्ण कराने के लिए निर्देशित कर दिया गया है ।जल्द ही कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।संग्रामपुर क्षेत्र के सोनारीकनू,अम्मरपुर,बनवीरपुर,बडगांव सहित दर्जनो गांव मे अमृत सरोवर अभी तक चिन्हित नही है।