Sonebhadra: स्वास्थ्य विभाग में 32 डॉक्टर कई वर्षों से अनुपस्थित कई बार पत्रचार किया जा चुक है डॉक्टरों पर?

सोनभद्र ब्यूरो: चिकित्साधिकारी /2022-23 मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र के अधीन भारी पैमाने पर अनुपस्थित चिकित्साधिकारियों के सम्बन्ध में अधोहस्ताक्षरी के अधीन कई चिकित्साधिकारी विगत कई वर्षो / महीनों से अनुपस्थित चल रहे है
इसमें कुछ ऐसे चिकित्सक भी है जो पीजी करने के बाद से वापस नहीं आये है इनके विषय में पूर्व में भी सूचना भेजी जा चुकी है। निम्न के अनुसार सूचना प्रेषित की जा रही है।आखिर कार इतना बड़े पैमाने पर डॉक्टर की पोस्टिंग हुई थी आखिर कार कहा चले गए इतना भारी सख्या में डॉक्टर आखिर कार स्वास्थ्य विभाग में क्या चल रहा है खेल ।वही इसकी जानकारी सीएमओ प्रभारी डॉ आरजी यादव से लिया गया तो उन्होंने बताया कि काफी महीनों वर्षी से 32 डॉक्टर अनुपस्थित आ रहे है कई बार सूचना भी प्रेसित किया गया लेकिन उनके द्वारा कोई जबाब नही दिया गया हमने शासन को रिपोर्ट भेज दिया है आगे की क्या कार्यवाई होती है शासन ही बताएगा।