Sonebhadra: मुख्य मंत्री बाल सेवा योजना से लाभ दिलाने के लिए विधवा महिला से अज्ञात ने लिया सुविधा शुल्क
ओबरा में बैंक आफ इंडिया के पास ब्यूटी पार्लर की दुकान है बच्चो को लाभ दिलाने के लिए विधवा महिला से ली पैसा
सोनभद्र ब्यूरो: ओबरा थाना क्षेत्र के विधवा महिला राजकुमारी पत्नी स्व. राधेश्याम निवासी सोनभद्र की रहने वाली है।मेरे पति बिल्ली मारकुण्डी थाना ओबरा का रहने वाली हु, हार्ड टेक 26 जनवरी 2022 को वाराणसी में हुआ था मौत मृत्यु तथा मेरे दो बच्चें है। मुख्यमंत्री के नाम पर लाभ दिलाने के लिए पैसा लिया गया जब हमने जिला बाल सरंक्षण में पता किया तो कहि नही चला कागज का पता। प्रार्थिनी से अज्ञात महिला निवासी ओबरा सोनभद्र जो बैंक ऑफ इंडिया के पास ब्यूटी पार्लर की दुकान खोली हैं उनके एक हजार रु लिया गया है।
जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से बाल संरक्षण अधिकारी गायत्री दुबे व ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत लाभ दिलाए जाने हेतु लाभार्थी से अनाधिकृत महिला द्वारा 2 हजार रुपए लेने का प्रकरण संज्ञान में आया है। संबंधित प्रकरण में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है जाँचोपरान्त दोषी पाये जाने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी
आमजन से अपील करते हुए शेषमणि दुबे ने कहा कि योजना संबंधित लाभ दिलाए जाने के नाम पर लाभार्थियों से पैसा वसूला जाता है।