बीकेटी: प्रशासन की नाक के नीचे अवैध खनन का खेल जारी
विधान केसरी समाचार
बीकेटी/लखनऊ। बीकेटी तहसील क्षेत्र में अवैध खनन का खेल रोके नहीं रुक रहा है खनन करने वालों के हौसले बुलंद है। वहीं बीकेटी तहसील प्रशासन खनन मामले में चुप्पी साधे बैठा है बीकेटी व इटौंजा क्षेत्र के गांवों में धरती का सीना चीरकर लाखों रुपये के राजस्व का चूना लगाया जा रहा है। बीकेटी तहसील क्षेत्र अन्तर्गत पिछले एक महीने से करीब आधा दर्जन गांवों मे रात के समय चोरी छिपे जेसीबी मशीन द्वारा मिट्टी का अवैध खनन कार्य चल रहा है। जिसकी जानकारी स्थानीय थाने के पुलिसकर्मियों व संबंधित लेखपालों को भी है। अवैध मिट्टी खनन पर बड़े अधिकारियों की उदासीनता का भरपूर लाभ खनन माफिया उठा रहे हैं।
खनन इंस्पेक्टर भी इस मामले में अभी तक कोई ठोस कार्यवाहीं नहीं की गई है। इन दिनों ग्राम पंचायत परसऊ, बीजेपुर गांव के सामने, शिवपुरी रोड, बौरूमऊ, अस्ती रोड, रैथा रोड समेत अन्य कई जगहों पर रात के समय मिट्टी से लदे डंपर देखे जा सकते हैं। वहीं रॉयल्टी के बावजूद भी रात के समय मिट्टी खनन व परिवहन प्रबंधित है। वहीं मिट्टी खनन मामले में अभी शासन प्रशासन खनन पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है।