प्रयागराजः एनएनएस क्रिकेट अकादमी ने ली 1-0 की बढ़त

विधान केसरी समाचार

प्रयागराज। एनएनएस क्रिकेट अकादमी ने डीएवी क्रिकेट अकादमी को चार रन से हराकर तीन मैचों की चंद्रकला यूनिवर्सल क्रिकेट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली।

डीएवी कॉलेज मैदान पर गुरुवार को खेले गये मैच में टॉस जीतकर एनएनएस क्रिकेट अकादमी ने 30 ओवर में 8 विकेट पर 180 रन (विकास चैहान 57, जय चंद 47, श्रेयांश दुबे 20 नाबाद, सिद्धार्थ 19, अली रहमान 4ध्43, कृष्णा तिवारी 2ध्24) बनाये। जवाब में डीएवी क्रिकेट अकादमी की टीम 23.4 ओवर में 176 रन (अतुल विश्वकर्मा 57, आयुष यादव 39, कृष्णा तिवारी 34, आदर्श सिंह 4ध्34, विकास चैहान 3ध्31) पर सिमट गई। विकास चैहान को मैन ऑफ दि मैच चुना गया।इससे पूर्व सीरीज का उद्घाटन एनआईएस क्रिकेट कोच परवेज आलम ने किया।