आरोही ने अभि से सगाई करने से किया इनकार

 

स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में कहानी में ट्विस्ट आ गया है. जो आरोही अभि को बेहद पसंद करती थी, उससे शादी करना चाहती थी और अक्षरा को उससे अलग करना, अब उसने उसी अभि से सगाई करने से फिलहाल ना कह दिया है.
दरअसल, शो में दिखाया गया कि बिरला परिवार ने अभि और आरोही की सगाई की तैयारियां कर ली होती हैं. अभि की मां टेबल पर दोनों की डायमंड रिंग्स सजा देती है और फूलों का बंदोबस्त कर दिया जाता है. उसी वक्त मंजरी को कुछ अनहोनी की आशंका होती है. तभी आरोही वहां आ जाती है. मंजरी आरोही को जोड़ा देती है तभी आरोही उस जोड़े को पकड़ने से इनकार कर देती है. वह कहती है अभी इसे आप अपने पास ही रखिए क्योंकि मैं अभी सगाई के लिए रेडी नहीं हूं. ये सुनते ही वहां खड़े सभी लोग हैरान रह जाते हैं.

इधर आने वाले एपिसोड में ये भी दिखाया जाएगा कि अक्षरा को एक कॉल आता है, जिसमें उसे पता चलता है कि उसका पति अभिनव जेल में बंद है. ऐसे में अक्षरा को समझ नहीं आएगा कि वह क्या करे कहां जाए. जल्दी में जब वह पुलिस स्टेशन पहुंचेगी तो वह अभिनव को सलाखों के पीछे पाएगी. इस दौरान अभिनव चुपचाप खड़ा रहेगा.
पुलिस इंस्पेक्टर अक्षरा को बताएगा कि जो बैग अभिनव के पास से मिला है वो उसका नहीं है ये उसे साबित करना होगा. अब बैग में ऐसा क्या है और कैसे अभिनव के पास वो बैग पहुंचा ये जानना काफी इंट्रस्टिंग है. फिलहाल इस बात का तो अंदाजा नहीं, लेकिन अक्षरा अपने पति को बेगुनाह साबित करने में पूरा जोर लगाने वाली है. दरअसल, नए प्रोमो में दिखाया गया है कि अक्षरा इंस्पेक्टर को चुनौती देती दिखेगी कि वह अपने पति को रिहाई दिलाकर रहेगी.