Sonebhadra: दुद्धी विधायक के मामले में 7 अप्रैल तक फैसला स्थगित


साढ़े आठ साल पूर्व नाबालिग लड़की के साथ हुए दुष्कर्म का है मामला

एडीजे द्वितीय/एमपी/एमएलए कोर्ट सोनभद्र राहुल मिश्रा की अदालत में शुक्रवार को दुद्धी विधायक हुए थे पेस

दुद्धी विधायक रामदुलार के मामले में फैसला सुनाया जाना था, लेकिन न्यायालय ने 7 अप्रैल 2023 तक के लिए फैसला स्थगित कर दिया।