Sonebhadra: बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कु० मायावती के निर्देश पर पेड़ गाँव में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पहुचे पीड़ित के घर
पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए बात कही और सदन में भी इस मामले को उठाने की बात कही
सोनभद्र ब्यूरो: घोरावल विधानसभा अंतर्गत पेड़ गांव में अनुराग पाल पुत्र मंगल पाल की अपहरण कर हत्या कर दी गई बहन जी के निर्देश पर बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल का आगमन हुआ पीड़ित परिवार से मिलकर उनका हाल जाना और त्वरित कार्रवाई करने की बात कही और सोनभद्र के जिलाध्यक्ष बी सागर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सोनभद्र के जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मिलकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए बात कही और सदन में भी इस मामले को उठाने की बात कही सोनभद्र में विगत कई वर्षों से लगातार भूमि विवाद में हत्याएं अपहरण जैसी समस्याएं पनप रही है जिस पर अंकुश लगाने की जरूरत है प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बसपा की सरकार होती तो ऐसी समस्याएं उत्पन्न नहीं होती यह सरकार पिछड़े समाज के साथ अन्याय कर रही है पिछड़ा समाज का एक भारी तपका आज पीड़ित और समस्याओं से घिरा हुआ है ऐसे में हम पिछड़े समाज के दुख दर्द में खड़े होने का काम करेंगे और उनको न्याय दिलाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहेंगे ।मुख्य जोन इंचार्ज प्रयागराज मिर्जापुर मंडल डॉक्टर अशोक कुमार गौतम पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त है आए दिन अपहरण हत्याएं लूट बलात्कार जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं जिस पर सरकार फेल साबित हो रही है बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे और पीड़ित परिवार को हर हाल में न्याय दिलाया जाएगा ।मुख्य जॉन इंचार्ज अमरेंद्र बहादुर भारतीय साहब ने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ उद्योगपतियों को बढ़ावा दे रही है जनता से इसका कोई सरोकार नहीं है जनता को लोभ लालच देकर गुमराह कर रही है जिससे देश का भारी नुकसान हो रहा है जब जब भाजपा की सरकार होती है देश प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ जाते हैं ऐसे में सरकार अपनी गलतियों को छिपाने के लिए अपना दोष पूर्व की सरकारों पर मर देती है ऐसी सरकारों को उखाड़ फेंकने की जरूरत है तभी सर्व समाज के लोगों का मान सम्मान स्वाभिमान और जीवन सुरक्षित हो पाएगा । सोनभद्र के जिलाध्यक्ष बी सागर ने कहा कि सोनभद्र में भूमि विवाद में ताबड़तोड़ हो रही हत्याएं सरकार के नाकामियों को दर्शाता है अगर प्रथम कार्रवाई पर ही पीड़ितों की समस्याओं का समाधान कर दिया जाता तो आज इतनी बड़ी घटनाएं नहीं होती सोनभद्र में गुंडों माफियाओं का राज होता चला जा रहा है जिस पर सरकार का कोई नकेल नहीं है जिस तरीके की अबोधबालक की निशांत हत्या कर दी जाती है अगर शासन-प्रशासन पहले ही चेत लेता तो किसी के घर का दीपक नहीं बुझता रावटसगंज में भी कुछ दिनों पहले एक बालक की पीट-पीटकर के हत्या कर दी गई फिर भी शासन प्रशासन के लोग हाथ पर हाथ धरे रहे ऐसे में बहुजन समाज पार्टी की जिला यूनिट घोर निंदा करती है और जिलाधिकारी सोनभद्र और पुलिस अधीक्षक से मिलकर पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम हम करेंगे
उपस्थित लोग गुड्डू राम मंडल प्रभारी मिर्जापुर मंडल सत्यनारायण जैसल पूर्व विधायक मंडल प्रभारी मिर्जापुर मंडल ,शशि भूषण एडवोकेट मंडल प्रभारी मिर्जापुर मंडल , साजन कुमार गौतम जिला पंचायत सदस्य, रामचंद्र बिंद, प्रेमनाथ गौतम ,बलवंत रंगीला, राजेश गौतम जिलाध्यक्ष मिर्जापुर, जमुना कुमार चौधरी जी , गणेश कुमार , बाबूलाल गुप्ता जी ,आशीष मिश्रा जी संतोष जायसवाल, देवी शरण भारती, सरोज यादव, ममता किन्नर ,डेविड भाई, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।