तिलोई:नाटकीय ढंग से क्षेत्राधिकारी के मार्फत दिया गिरफ्तारीः बलात्कारी प्रधानाध्यापक पहुंचा सलाखों के अंदर
विधान केसरी समाचार
तिलोई/अमेठी। विगत 14 मार्च को 22 वर्षीय ब्राह्मण समाज की लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाले मुस्लिम समुदाय के प्रधानाध्यापक अनीस अहमद पुत्र मोहम्मद रफीक (54 वर्ष) निवासी रस्तामऊ को मोहनगंज पुलिस ने क्षेत्र सेमरौता मोड़ के पास से गिरफ्तार कर सलाखों के अंदर भेज दिया है।गौरतलब हो कि विगत 14 मार्च को अभियुक्त अनीस अहमद के खिलाफ 22 वर्षीय लड़की ने मोहनगंज पुलिस को दुष्कर्म का शिकायती पत्र दिया था।उसके बाद से आरोपी अनीस अहमद फरार हो गया था।बता दें कि जिस दिन पीड़िता ने पुलिस को दुष्कर्म की नामजद तहरीर सौंपी थी घटना तहरीर देने के एक दिन पहले शाम 4 बजे की है।
सूत्रों की मानें तो दुष्कर्म की घटना होने के समय से अगले दिन 11 बजे तक आरोपी व परिजनों में आपसी समझौते की भरसक कोशिशें हुईं थीं।किन्हीं कारणों वश बात ना बनने पर दोनों पक्षों के बीच बात विगड़ गई थी।सूत्रो के मुताबिक इस दौरान क्षेत्र के कई तथाकथित दलाल भी आरोपी अनीस अहमद से मोटी रकम ऐंठने की कोशिश किए लेकिन डिमांड मोटी होने के कारण बात नहीं बन पाई और क्षेत्राधिकारी तिलोई डाॅ अजय कुमार सिंह के मार्फत बलात्कारी प्रधानाध्यापक अनीस अहमद नाटकीय ढंग से सासम्मान मोहनगंज पुलिस की अभिरक्षा में पहुंचा गया।गौरतलब हो कि आरोपी प्रधानाध्यापक अनीस अहमद लगातार पिछले 26 वर्षों से कोची प्राथमिक विद्यालय में ही तैनात हैं।सूत्रो द्वारा यह भी पता चला है कि इससे पहले इस आरोपी शिक्षक ने 26 वर्षों में इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम दिया है।लेकिन शिक्षा विभाग हर बार इस कलंकित अध्यापक की गल्तियों पर पर्दा डालने का काम किया है।और आरोपी भी रूपयों की बदौलत इससे पहले की घटनाओं को दबाने में सफल रहा है।अंत मे वासना की हवश ने कलंकित अध्यापक अनीस अहमद को अपने वास्तविक मुकाम सलाखों तक पहुंचा ही दिया।