संग्रामपुर: जल जीवन मिशन योजना को लेकर संगोष्ठी
विधान केसरी समाचार
संग्रामपुर/अमेठी। शुक्रवार को कृषि एवं शैक्षिक प्रबंध संस्थान (एमी) की ओर से ग्राम- कसापुर, मे राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के तहत हर घर पानी योजना लेकर आयोजित ग्राम सभा की बैठक मे महिला एवं पुरुष को आवाश्यक जानकारियां दी गई।ग्राम- कंसापुर मे राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन उत्तरप्रदेश के माध्यम से सूचीबद्ध कृषि एवं शैक्षिक प्रबंध संस्थान (एमी) ने जल जीवन मिशन हर घर जल योजना के अन्तर्गत चल रहे हर ष्घर जलष् के तहत ग्राम की महिलाओ एवं पुरूष के साथ संगोष्ठी आयोजित कर जागरूक किया गया।ग्रामीडों को साफ सफाई,साफ जल एवं जल बचाव एवं बीमारियों के बारे मे बताया गया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान पुष्पा सिंह , एवं कृषि एवं शैक्षिक प्रबंध संस्थान से टीम लीडर सुशील कुमार सिंह,कोर्डिनेटर पवन कुमार ,सचिव प्रीती सिंह सहित ग्राम सभा के लोग उपष्ठित रहे।