मऊ: बीएसए ने किया स्मार्ट लाइब्रेरी कक्ष का उद्घाटन
विधान केसरी समाचार
मधुबन/मऊ। फतेहपुर मंडाव शिक्षा क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय गंगऊपुर में शुक्रवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने को लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्र एवं स्मार्ट लाइब्रेरी कक्ष का उद्घाटन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. संतोष कुमार सिंह एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष कृष्णानंद राय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया।
विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना,स्वागत गीत, मधुराष्टकम्,महिषासुर मर्दिनी आदि की प्रस्तुती कर सभी उपस्थित को मंत्र मुक्त कर दिया। उसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा निपुण लक्ष्य प्राप्त बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया साथ ही जनपदीय एवं मंडल स्तर पर बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में जिला व मंडल में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डा. संतोष कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक को मुकम्मल रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। समाज के निर्माण में शिक्षक की अहम भूमिका है। शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप दूसरों की चिंता किए बगैर स्वयं के दायित्वों का निर्वहन करें। इसका फल आपको अपने परिवार व समाज में देखने को मिलेगा। कार्यक्रम को खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह, सीडीपीओ अश्वनी कुमार राय,कृष्णानंद राय ने संबोधित करते हुए विद्यालय की गुणवत्ता युक्त शिक्षा को रेखांकित किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सूर्यभान शर्मा व ग्राम प्रधान हरी नारायण ने अतिथियों के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन राज बहादुर सिंह ने किया। इस मौके पर जितेन्द्र सिंह, एआरपी रणंजय मल्ल, जर्नादन सिंह, मनमोहन पांडेय, संजय सिंह, अभिनन्दन सिंह, अजय सिंह , प्रेम सागर आदि मौजूद रहे।