उन्नाव: आईओसीएल ने आपदा प्रबंधन के तहत आफ साइट किया मॉक ड्रिल

 

विधान केसरी समाचार

नवाबगंज/उन्नाव। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड पाइपलाइन प्रभाग द्वारा कुसुम्भी गांव में पाइपलाइन में रिसाव को नियंत्रित करने संबंधी मॉक ड्रिल किया गया। तथा ग्रामीणों को रिसाव से होने वाले नुकसान के बारे जागरूक किया गया और कहीं भी पाइपलाइन में रिसाव व पाइपलाइन से तेल चोरी की जानकारी होने पर कंपनी के टोल फ्री नंबर पर सूचना देकर जानमाल के होने वाले नुकसान से बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के बरौनी – कानपुर पाइपलाइन के लखनऊ कार्यालय द्वारा शुक्रवार को नवाबगंज विकास खण्ड के कुसुंभी गांव से गुजरी तेल पाइपलाइन के चैनेज 44 कि.मी के पास आपात प्रक्रिया एवं आपदा प्रबंधन के तहत आफ साइट मॉक ड्रिल व ग्रामीण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्रामीणों को मॉक ड्रिल के माध्यम से दिखाया गया की रिसाव की सूचना मिलने पर कार्यालय से खोजी दस्ता दल भेजा गया जिसने तेल रिसाव की पुष्टि की । इसके बाद अनुरक्षण दल एवं सहायक दल घटना स्थल पर पहुचे और रिसाव को नियंत्रित कर लीक क्लैंप लगाया । वही तेल में आग लगने के बाद आईओसी आपदा प्रबंधन के कर्मियों एवं अग्निशमक दल के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया। पूर्वी क्षेत्र लखनऊ के प्रचालन प्रबंधक अविनाश गुप्ता ने कहा कि मॉक ड्रिल हमारी मुस्तैदी और तैयारी को दर्शाता हैं , जिससे हम मेनलाइन के आपदा को सही समय पर सकुशल नियंत्रित कर सके यदि आपके आसपास कहीं भी रिसाव हो रहा हो तो इसकी सूचना कम्पनी के टोल फ्री नंबर 18003456105 पर करें और आपके द्वारा तेल रिसाव की जानकारी देने पर इसी तरह टीम समय रहते नियंत्रण करेगी और जानमाल के नुकसान से बचाएगी। तथा ग्रामीणों से तेल रिसाव होने पर किसी डब्बे आदि में तेल भरने का प्रयास न करें नही तो बड़े हादसे के शिकार हो सकते हैं।

इसी दौरान गांव के किसान अशोक द्विवेदी ने कहा कि खेतों में पड़ रही गैस पाइपलाइन से फसल का नुकसान हो रहा है। मुआवजा भी पांच हजार रुपये दिया जा रहा है। जोकि की फसल के नुकसान के हिसाब से बहुत कम है। अगली फसल की बोवाई करनी है पाइपलाइन के गड्ढे तक नही भरे गए हैं और पाइप भी खेतों में डम्प कर रखा है ऐसे में अगली फसल कैसे बोई जाएगी। एसडीएम हसनगंज अंकित शुक्ला के हस्तक्षेप के बाद कम्पनी के लोगों ने सम्बंधित ठेकेदार से बात कर समस्या से जल्द निजात दिलाने का भरोसा दिया। इस दौरान एसडीएम हसनगंज अंकित शुक्ला, प्रधान मनोज अवस्थी,एचपीसीएल से स्पर्श टंडन, आईओसीएल बाटलिंग प्लांट दीपक पटेल,समीर गुप्ता,मुख्य अग्निशमन दल अधिकारी अनूप सिंह,अशोक वर्मा, फायर ब्रिगेड की टीम व ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबन्धक ठाकुर बृजभान ने किया।