बलियाः हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक गंभीर
विधान केसरी समाचार
बलिया। सदर कोतवाली थाना अंतर्गत सिविल लाइन विद्युत उपकेंद्र पर हाईटेंशन तार की चपेट में आकर एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। संहयोगियों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनपुरा गांव निवासी अजीत कुमार (30) पुत्र स्व.जयराम बिन्द को अपराह्न विद्युत उपकेंद्र टकरसन पर तैनात लाइन मैन संविदा पोल पर कोई काम कर रहा था। इसी बीच वह हाईटेंशन विधुत तार की चपेट आकर गंभीर रूप से झूलस गया। जिसे पड़ोसी ने उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।