बलियाः सीएमओ को पत्र दे वरिष्ठ सहायक ने पटल सौंपने का अनुरोध किया

विधान केसरी समाचार

बलिया। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ सहायक मुन्ना बाबू ने विभागीय उच्चाधिकारियों को आवेदन कर वरिष्ठता के अनुसार पटल सौंपे जाने के लिए गुहार लगाई। उत्तर वरिष्ठ सहायक में निदेशक प्रशासन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं लखनऊ को संबोधित 15 मार्च 2023 के प्रार्थना पत्र में मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर विभागीय उच्चाधिकारियों के आदेशों की खुलेआम अवहेलना करने का आरोप लगाया है। जिस के संदर्भ में अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आजमगढ़ मंडल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को संबोधित 14 फरवरी 2023 के आदेश का संज्ञान लेते हुए नियमानुसार मुन्ना बाबू को तत्काल वरिष्ठ सहायक कल से जाने के निर्देश दिए हैं। बावजूद इसके मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा धर्मेंद्र कुमार पाठक डाटा ऑपरेटर संविदा से वरिष्ठ सहायक लिया जा रहा है। इस संबंध में यह एक अन्य लिपिक ने भी संविदा कर्मी से नियमविरूद्ध वरिष्ठ सहायक जैसे महत्वपूर्ण पटल का कार्य कराए जाने का आरोप लगाते हुए विभाग की कई कार्य दायी संस्थानों के विभाग द्वारा किए गए भुगतान की जांच कराए जाने के साथ-साथ दोषी के विरुद्ध तत्काल विभागीय कार्रवाई किए जाने की मांग की है।