Sonebhadra: बारिश के कहर से नाले के तेज बहाव में 6 की गयी जिंदगी, पांच का शव बरामद, एक की तलाश जारी

सोनभद्र ब्यूरो: दर्दनाक घटना सामने आई तेज ओलावृष्टी व बारिस की वजह से 6 लोगो की कोन थाना क्षेत्र के बैतरा नाले में शुक्रवार की देर शाम तेज बारिश से बचने के लिए नाले के पास पहुँचे चार महिलाओं समेत दो बच्चे अचानक तेज बारिश का पानी आने के बाद तेज बहाव में बह गए। जिसमे दो बच्चे समेत तीन महिलाओं का शव कुल (05 शव) चकरिया चौकी क्षेत्र मे बरामद कर लिया गया है। जबकि एक महिला का शव अभी तक नही मिला है। मौके पर एएसपी कालू सिंह , सीओ चारु द्विवेदी व तहसीलदार समेत आसपास के थाने व चौकी की फोर्स गोताखोरों की मदद शव की तलाश में जुटी हुई है। वही इस घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुःख जताते हुए मुआवजे का ऐलान किया है। बतादें की रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र में कल देर शाम अचानक तेज बारिश के साथ ओलावृष्टी शुरू हो गयी। अचानक आये तेज बारिस व ओलावृष्टी से बचने के लिए जंगल मे लकड़ी बीनने गए स्थानीय चार महिलाएं व दो बच्चे छिपने के लिए नाले के पास पहुँच गए। तेज बारिश से अचानक नाले का बहाव तेज हो गया जिससे तेज बहाव में वहाँ मौजूद 06 लोग बह गए। वही मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई। सूचना के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस व जिले के आला अधिकारियों की की फ़ौज आ गयी मौके पर एएसपी कालू सिंह ,ओबरा सीओ चारु द्विवेदी ,ओबरा एसडीएम व तहसीलदार गोटखोरों की मदद से राजकुमारी (40) पत्नी विनोद विश्वकर्मा, रीता (32) पत्नी रमेश अगरिया, राजमति (10) पुत्र रमेश अगरिया, हीरावती (22) पत्नी राम विश्वास अगरिया व विमलेश (12) पुत्र छोटेलाल अगरिया सभी निवासी गढ़वान थाना रामपुर बरकोनिया का शव बरामद कर लिया जबकि संतरा देवी (55) पत्नी अमरनाथ अगरिया लापता हैं। इनकी तलाश की जा रही है। मृतिका के बेटे ने बताया की मेरी माँ सडक व पुलिया बन रहा है उसमे मजदूरी करती है कई लोग वहाँ थे । बर्फ का पत्थर पड़ने लगा लोग भाग कर छुप गये वह भाग नही पायी । बर्फ का पत्थर बडा बडा गिर रहा था जिससे उसकी मौत हो गयी । स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी का कहना है की आन्धी तेज चल रही थी और ओला पड़ रहा था जिससे बर्फ जम गयी थी पिघलने से नाले मे बाढ़ आ गयी लकडी बिनने जंगल मे गये ग्रामीण महिलाएं व बच्चे उसके चपेट मे आ गये। नाले पहाडी के ऊपर से बह रहा था महिलाए व बच्चे बहाव मे नीचे आ गये ।वही मुख्यमंत्री ने दर्दनाक घटना पर शोक सवेंदना करते हुए जिलाधिकारी को निर्देश किया है कि पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद उपलब्ध कराया जाय।