सई के साथ होली रोमांस विराट को पड़ा भारी, पाखी ने लगा दी पति की क्लास

 

शो गुम है किसी के प्यार में में पाखी आग बबूला हो रखी है. विराट ने अपनी सारी हदें जो पार कर दी हैं. होली के दिन नशे की हालत में विराट ने जो सई के साथ किया उसके बाद से पाखी अब अपने कड़वे वचन सुना-सुना कर विराट से बदला ले रही है. आने वाले शो में दिखाया जाएगा कि पाखी विराट की बोलती बंद करती दिखेगी.

पिछले एपिसोड में दिखाया गया था विराट के घर पर महिलाओं की भीड़ लग जाती है, पूछने पर पता चलता है कि विराट ने पाखी के होते हुए पूर्व पत्नी सई को जगह दी है जिसका विरोध ये महिलाएं कर रही हैं. ऐसे में विराट और महिलाओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो जाती है. महिला मोर्चा के वहां से जाने के बाद विराट पाखी को इसका दोषी बनाता है, जिसके बाद पाखी के अंदर का जहर निकलता है. अब वह उल्टा विराट पर भारी पड़ जाती है.

अब आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पाखी विराट को बताएगी कि उसने महिला संगठन को बुलवा कर विरोध क्यों किया. पाखी को जब पूछा जाता है तो वह कहती है- ‘जब मेरा पति किसी बाहरी औरत को बार बार अपनी बीवी बता रहा था, तब घरवालों को ये क्यों नहीं दिखा, जो अब मुझपर सवाल उठाए जा रहे हैं कि मैंने घर के मामले में बाहर की महिलाओं को क्यों ला खड़ा किया. उस वक्त आपके घर की इज्जत कहां गई थी जब विराट ने सई को अपने साथ हाथों में हथकड़ी पहना दी थी और साथ लिए घूम रहा था? बाबा आप नशे की हालत में सारा तमाशा देखते रहे, पर कुछ कहा नहीं. जब सबके सामने मेरी इज्जत की धज्जियां उड़ रही थीं, तब तो आप लोगों में से किसी ने कुछ नहीं कहा. अब यहां खड़े होकर सब मुझे प्रवचन दे रहे हैं.’

पाखी बताएगी कि विराट ने ही उसे महिलाओं को घर बुला कर विरोध करने का आइडिया दिया था. ये सुनकर विराट शॉक में आ जाएगा. अब आगे क्या होगा? क्या पाखी के गुस्से को विराट कंट्रोल कर पाएगा, जानना दिलचस्प होगा.