न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने केन विलियमसन

 

श्रीलंका के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले जा रहे टेस्ट में दोहरा शतक जड़ न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. वह अब सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक जमाने वाले कीवी बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर को पछाड़ा है.

रॉस टेलर ने अपने करियर में कुल 40 इंटरनेशनल शतक जड़े थे. वहीं, केन विलियमनस के शतकों की संख्या 41 हो गई है. विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट में 28 और वनडे में 13 शतक जमाए हैं. इस खास रिकॉर्ड के साथ ही विलियमसन टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने वाले पहले कीवी बल्लेबाज भी बन गए हैं.

केन विलयमसन ने वेलिंग्टन टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ 215 रन की पारी खेली. इस पारी की बदौलत उनके कुल टेस्ट रनों की संख्या 8124 हो गई है. आज तक किसी भी कीवी बल्लेबाज ने टेस्ट फॉर्मेट में इस आंकड़े को नहीं छुआ था. 32 वर्षीय विलियमसन ने अब तक 94 टेस्ट मैच खेले हैं और इनकी 164 पारियों में 54.89 की औसत से इतने रन बनाए हैं. अपने टेस्ट करियर में उनके नाम अब 5 दोहरे शतक दर्ज हो गए हैं.

न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन रॉस टेलर ने बनाए हैं. टेलर ने 450 मैचों की 510 पारियों में 18199 इंटरनेशनल रन जड़े हैं. विलियमसन इस रिकॉर्ड से अब ज्यादा पीछे नहीं रह गए हैं. विलियमसन अब तक 342 मैचों की 402 पारियों में 17142 रन जड़ चुके हैं. यानी उन्हें सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले कीवी बल्लेबाज का रिकॉर्ड हासिल करने के लिए महज 1058 रन की दरकार है. विलियमसन कप्तानी से हटने के बाज जिस अंदाज में रन बना रहे हैं, उसे देखते हुए लग रहा है कि वह जल्द ही रॉस टेलर का यह रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेंगे.