फतेहपुर: अराजकता के खिलाफ अधिवक्ता और पत्रकार एक मंच पर, अधिवक्ताओं ने कलमकारों को किया सम्मानित
विधान केसरी समाचार
फतेहपुर । जनपद फतेहपुर में नवगठित प्रेस वेलफेयर एसोसिएशन का कारवां बढ़ता जा रहा है।राजनीतिक दलों के बाद अब अधिवक्ता समाज ने एसोसिएशन की सराहना की है।जिसके क्रम में शनिवार को कचेहरी के बार एसोसिएशन हाल में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की ओर से पत्रकारों को स्वागत व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का संचालन बार के महामंत्री बुद्धप्रकाश सिंह ने किया।अध्यक्ष प्रमोद रायजया ने मंचासीन प्रेस वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक मिश्रा को फूल माला पहनाकर स्वागत किया।साथ ही बार के अन्य पदाधिकारी व अधिवक्ता गणों ने पत्रकारों का स्वागत किया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दो कलमकारों के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित करना था।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बार अध्यक्ष ने प्रेस वेल.एसो.की नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।कहा कि जनपद में कलम की साख को संगठन सार्थक साबित होगा।बार अध्यक्ष ने अपने कहा कि इतिहास में पहली बार दो कलमकारों के बीच समरता का भाव उजगार हुआ है। बार के पूर्व अध्यक्ष सुशील मिश्रा व वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश कुमार वर्मा ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम दो कलमकारों के साथ मिलकर समाज को नई दिशा प्रदान करेगा।उन्होंने कहा कि समाज में संघर्ष कर अराजकता को उगाकर करने वाले पत्रकारों के साथ हो रहे उत्पीड़न के मामले में अधिवक्ता समाज मिलकर आर पार की लड़ाई निशुल्क लड़ेगा।
पत्रकारों की समस्या के निदान के लिए नौ सदस्यीय अधिवक्तागणों की विधिक सलाहकार टीम गठित की गई।नवनिर्वाचित अध्यक्ष विवेक मिश्रा ने कहा कि जनपद के पत्रकारों के साथ उत्पीड़न बर्दाश्त नही किया जाएगा।उपस्थित सैकड़ों अधिवक्तागणों ने अपने वक्तव्य में प्रेस वेल. एसो. की सराहना की।इस मौके पर बार के पूर्व अध्यक्ष प्रेमशंकर त्रिवेदी,हंसराज सिंह,जितेंद्र बहादुर सिंह पूर्व महामंत्री शिवप्रकाश मिश्रा, प्रवीन त्रिवेदी,आशीष गौड़,संदीप त्रिपाठी,रितिक पाल,मनीष त्रिपाठी व वरिष्ठ पत्रकार दिलीप सिंह,चंद्रभान सिंह त्यागी,दिनेश तिवारी,इंद्रकुमार दीक्षित,दिलीप सैनी,नितेश श्रीवास्तव,संदीप केशरवानी,कुलदीप जैन,राजन सिंह हाड़ा,शिवकुमार वर्मा,मुन्ना राइन,मनीष पाल,अनूप तिवारी,सोनू सिंह लोधी,प्रशांत शुक्ला,पुतुल पंडित,उमेश मौर्य,विनोद त्रिपाठी,महेश त्रिपाठी,शुभम मिश्रा,मधुर शुक्ला समेत सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।