Sonebhadra: रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मझिगांव में आकाशी बिजली गिरने से भैस की हुई मौत

दिनेश पाण्डेय :पीड़ित भरत पुत्र बचाऊ ने बताया कि दोपहर में बारिस होने व बिजली तड़कने से हुई हमारे भैस की मौत

हमारा यही रोजी रोटी था इसी से जीवन यापन चलता है आज वो भी भगवान ने छीन लिया।

शनिवार दोपहर लगभग 3 से 4 बजे की है घटना

इस छति से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।