जायस: आगामी पर्व को लेकर प्रशासन ने कसी कमर,पीस कमेटी की हुई बैठक
विधान केसरी समाचार
जायस/अमेठी। शान्ति सुरक्षा व्यवस्था कायम बनाये रखने के लिए आगामी त्यौहार दुर्गा पूजा रामनवमी रमजान को मद्देनजर रखते हुये उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार जनपद के अधिकांश थानो मे पीस कमेटी की बैठक का कार्यक्रम रखा गया है।
उसी क्रम मे आज जायस थाना परिसर मे उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी तिलोई की अध्यक्षता में थाना प्रभारी व पुलिस टीम की उपस्थिति मै पीस कमेटी की बैठक की गई। इस दौरान थाना परिसर मे क्षेत्रीय सम्भ्रांत सम्मानित लोगो के बीच समुदाय के धर्मगुरुओं से भी हर बिन्दुओं पर चर्चा की गई । एसडीएम तिलोई फाल्गुनी सिह व क्षेत्राधिकारी अजय कुमार सिह ने लोगों सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा के साथ अपील करते हुये कहा की अपना अपना पर्व शांति पूर्व ढंग से मनाये किसी भी तरह की अफवाहो पर ध्यान न दे भाई चारे का संदेश दे प्रशासन आपके साथ हमेशा खडा है।आप लोग प्रशासन का सहयोग करे ।आराजक्ता फैलाने वालो को किसी भी हाल मे प्रशासन बक्सेगा नही।