मऊ: सोमवार को हुई बारिश ने बढ़ा दी किसानों की चिंता

 

विधान केसरी समाचार

घोसी/मऊ। सोमवार को क्षेत्र में हुई बे मौसम बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया विगत शनिवार को देर शाम शाम से शुरू हुई चमक गरज के बाद सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश के चलते गेहूं और दलहन की फसलों को काफी नुकसान होता दिख रहा है। अपने फसलों की होती इस बर्बादी देख अन्नदाताओं के सामने परिवार के भरण-पोषण का संकट भी खड़ा हो गया है।
सोमवार की दोपहर हुई इस बारिश को देख कर किसान अपने भाग्य को कचोटते दिखे तो कुछ किसान खेत की मेढ़ पर अपनी फसलों को सोता हुआ देख माथा पकड़ लिए। किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई पड़ रही है।अब किसानों के सामने अपने परिवार के भरण पोषण की समस्या के साथ साथ पशुओं के चारे की किल्लत उन्हें परेशान कर रही है। साथ ही साथ भट्ठा व्यवसाय और सड़क किनारे सब्जी व फल आदि की लगाने वाली दुकानें भी प्रभावित हुई हैं।

इस बाबत भट्ठा व्यवसायी एहसान अहमद ने बताया कि इस बेमौसम बारिश ने उनके व्यवसाय पर बुरा असर पड़ा है। पकने के लिए जहां पाथे हुए हजारों कच्चे ईंट गल गए वहीं भट्ठों के अंदर भी पानी भर गया।इस तरह अब पूरी तरह सूखने के बाद ही भट्ठे में आग लग पाएगी। कृषक नसीम अहमद ने बताया कि इस बेमौसम बारिश से गेहूं और दलहन की जो फसलें खेतों में गिर गई है, इतने पर भी बारिश रुक जाती है तो ठीक यदि ये बारिश दो दिन और हो जाएगी तो खेतों में गिरी हुई फसल पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी।