गौतमबुद्धनगर: 148 संगठनात्मक शक्ति केंद्रों में से 142 शक्ति केंद्रों पर संगोष्ठी कर माननीय राष्ट्रपति के अभिभाषण को आम जनमानस तक पहुँचाया

 

विधान केसरी समाचार

गौतमबुद्धनगर । भाजपा द्वारा दिनांक 20 मार्च 2023 तक राष्ट्रपति के अभिभाषण पर भारतीय जनता पार्टी गौतमबुद्ध नगर ने 142 संगठनात्मक शक्ति केंद्रों पर की संगोष्ठीयाँ। जिला मीडिया प्रभारी पंडित कर्मवीर आर्य ने बताया कि 11 मार्च से 20 मार्च 2023 तक जनपद गौतमबुद्ध नगर में भाजपा संगठन ने गौतमबुद्ध नगर में कुल 148 संगठनात्मक शक्ति केंद्रों में से 142 शक्ति केंद्रों पर संगोष्ठी कर माननीय राष्ट्रपति के अभिभाषण को आम जनमानस तक पहुँचाया। भाजपा जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने बताया कि जनपद के भिन्न भिन्न स्थानों पर आयोजित हुई संगोष्ठीयों में गौतमबुद्ध नगर के लोकप्रिय सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ,भाजपा एमएलसी एवं जिला प्रभारी सत्यपाल सिंह सैनी,जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चैधरी,विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा ,राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर,एमएलसी नरेंद्र भाटी सहित बिसरख व दादरी के ब्लॉक प्रमुखों तथा जिला पंचायत सदस्यों व संगठन के पदाधिकारीयों ने विभिन्न संगोष्ठियों में सम्मिलित होकर कार्यकर्ताओं,प्रबुद्धजनों तथा आम जनमानस का मार्गदर्शन किया।

कार्यक्रम के जिला संयोजक एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र नागर ने बताया कि प्रत्येक शक्ति केंद्र पर भाजपा के 04-04 मण्डल पदाधिकारीयों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को आम जनमानस व भाजपा पदाधिकारीयों तथा कार्यकर्ताओं के सम्मुख पढ़ा। नागर ने बताया कि शक्ति केंद्र स्तर पर आयोजित हुए इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक सम्मिलित रहे।कार्यक्रम के सह संयोजक जिला उपाध्यक्ष राहुल पंडित व जिला मंत्री विकास चैधरी ने बताया कि पार्टी नेतृत्व की मंसा के अनुरूप जिले के सभी 148 शक्ति केंद्रों व नगर पालिका तथा नगर पंचायतों के सभी वार्डों पर कल दिनांक 20 मार्च तक संगोष्ठियों को पूर्ण कर लिया गया ।