ढकिया: नगर में निकला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का गुणात्मक पथ संचलन

 

विधान केसरी समाचार

ढकिया/शाहबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने आरएसएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार को नमन कर ध्वज प्रणाम किया। खाकी पैंट,उजला शर्ट,सिर पर काले रंग की टोपी,काले जूते,कंधे पर लाठी  पूर्ण गणवेश में कतारबद्ध स्वयंसेवक कदमताल कर चल रहे थे। जगह जगह लोगो ने स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा की। पथ संचलन में स्वयंसेवकों ने अनुशासन और शौर्य का संदेश दिया। पथ संचलन श्रीराम स्कूल से प्रारंभ होकर मोहल्ला बरनवाल,बजरंग चैक,कोतवाली,रामपुर चैराहा, ढकिया चैराहा, ब्लॉक,चंदौसी चैराहा राजकीय इंटर कॉलेज सीओ ऑफिस, बिलारी बस स्टैंड,रामलीला मैदान होते हुए श्रीराम स्कूल पर समाप्त हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना तथा इसके उद्देश्यों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।