शीशगढः घर में चोरी का प्रयास करते हुए युवक को पकड़ा, मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने भेजा जेल
विधान केसरी समाचार
शीशगढ़। कस्बे के मोहल्ला गड़ी निवासी रुम्मान ने एक युवक पर अपने घर में चोरी का प्रयास करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मोहम्मद रुम्मान ने थाना में दर्ज रिपोर्ट में बताया है कि वह अपने मेडिकल की दुकान बंद करके लगभग 1रू00 बजे के समय घर गए तो उनकी भाभी ने शोर मचाया कि घर की दूसरी मंजिल में कोई चोर घुस आया है। शोर होने पर वह छत से ही उनके आंगन में कूद गया और भागते समय घर में ही पकड़ लिया।
उन्होंने बताया कि वह उनके घर के कमरे में रखें संदूक का ताला तोड़कर सामान चुराने का प्रयास कर रहा था। छत से कूदने के कारण उसके काफी चोट भी लगी। जिसके बाद उन्होंने युवक को थाने ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया।
बही पुलिस ने रुम्मान की शिकायत पर कस्बे के मोहल्ला नई बस्ती निवासी शफीक पुत्र मोहम्मद उमर के खि
लाफ सम्बंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी चोर को जेल भेज दिया।